पाकिस्तान में भी है प्राचीन राम मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Read Moreमथुरा। देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। नए साल में इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका आसानी से लगाया जा सके, इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। अस्पतालों में भी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। सबसे पहले कोरोना वायरस का टीका स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को लगाया जाएगा। प्रत्येक जिले को जोन और कई सेक्टर में बांटकर अलग-अलग प्रभारी तैनात किए जाएंगे, ताकि कोई कठिनाई न हो।
कोरोना की तमाम खबरों के बीच कोरोना को लेकर खुशखबरी भी है। अभी कोरोना वैक्सीन कब आएगी यह पता ठीक से पता नहीं है लेकिन वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोविड के प्रभारी अधिकारी डा.भूदेव सिंह ने बताया कि मथुरा जनपद में वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। डा.भूदेव सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 10 हजार वैक्सीन लगाई जाएंगी, जिनमें से चार हजार वैक्सनी सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएंगी। छह हजार वैक्सीन दूसरे चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएंगी। प्रथम चरण में किन लोगों का वैक्सीनेसन होगा इसका सर्वे कर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। वैक्सीन के लिए आधुनिक सेंटर बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि अभी कुछ ठीक से कहा नहीं जा सकता। फिर भी जनवरी माह में वैक्सीन आ सकती हैं यह मानकर चला जा रहा है।
Related Items
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शनिवार को करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक
24 घंटे में सामने आये 220 कोरोना पॉजिटिव
अखिलेश के स्वास्थ्य के लिए सपाईयों ने किया हवन