पाकिस्तान में भी है प्राचीन राम मंदिर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Read Moreमथुरा। थाना जमुनापार पुलिस द्वारा चोरी गयी मोटर साइकिल का सफल अनावरण करते हुए 24 घण्टे मे ं चोरी गयी मोटर साइकिल सहित दो चोरी की मोटर साइकिलों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को दो वाहन चोर को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार नरेन्द्र यादव ने बताया कि अश्वनी राठौर पुत्र सर्वेन्द्र कुमार राठौर निवासी लोहवन बगीची थाना जमुनापार तथा सागर रावत पुत्र कन्हैयालाल रावत निवासी गोमती विहार कालोनी को सैय्यद, राया रोड से गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है। एक मोटर साइकिल होण्डा साइन हम लोगों द्वारा सिंण्डीकेट बैंक गौसना के सामने से बुधवार को चोरी की एवं दूसरी मोटर साइकिल पैशन प्रो को आगरा से चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध जनपद आगरा से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि इस मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत जनपद आगरा पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Related Items
तमंचा, 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार
बंद मकान में से सात लाख की चोरी
गोली मारने के आरोपी गिरफ्तार